रायपुर

9 को रायपुर में मनाई जाएगी संत नामदेव जयंती
25-Oct-2025 6:52 PM
9 को रायपुर में मनाई जाएगी संत नामदेव जयंती

रायपुर, 25 अक्टूबर। 9 नवंबर को संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 756 वीं जयंती के अवसर पर श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा रायपुर के  युवा-युवति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जयंती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम काली बाड़ी स्थित रवींद्र मंच आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित मंत्री और रायपुर के विधायक, महापौर आमंत्रित किए गए हैं।समाज के प्रांतीय संरक्षक: योगाचार्य  के.एल. नामदेव ( संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रमुख संरक्षक), वरिष्ठ पत्रकार, सुनील नामदेव, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती लता महेंद्र नामदेव, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अविनाश नामदेव, युवा समाजसेवी हृदेश वर्मा ने  मुलाकात कर सीएम साय को आमंत्रित किया।


अन्य पोस्ट