रायपुर

31 से हर शुक्रवार माशिमं का हेल्पलाइन सेंटर, टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बच्चे अपना तनाव दूर कर सकेंगे
24-Oct-2025 8:00 PM
31 से हर शुक्रवार माशिमं का हेल्पलाइन सेंटर, टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बच्चे अपना तनाव दूर कर सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 31 अक्टूबर से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर रहा है ।हेल्पलाईन सेन्टर (टोल फ्री नम्बर 18002334363) का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को समय दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक संचालित होगा। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेज और प्रशिक्षण केन्द्र शामिल है, देश में आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को प्रभावित कर रहे मानसिक स्वास्थ्य संकट की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को मानसिक स्वास्थ्य पर केन्द्रित करते हुए  विद्यार्थियों के विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मनोवैज्ञानिक / मनोचिकित्सक हेल्पलाईन सेन्टर माध्यमिक शिक्षा मण्डल में उपस्थित रहेंगें । विद्यार्थी किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव/घबराहट हो तो तनाव को दूर करने का उपाय मनोचिकित्स/मनोवैज्ञानिक से परामर्श ले सकते है।


अन्य पोस्ट