रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर में ब्रम्हाकुमारीज शांति शिखर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वो सत्य सांई हॉस्पिटल जाएंगे, और हृदय रोग से पीडि़त बच्चों से मुलाकात करेंगे।
मोदी 31 तारीख की रात को यहां पहुंच रहे हैं। 1 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे वो सत्य सांई हॉस्पिटल जाएंगे, और हृदय रोग से पीडि़त बच्चों से मुलाकात करेंगे। सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में बच्चों का नि:शुल्क हार्ट का ऑपरेशन होता है। इसके बाद वो सेक्टर-20 में ब्रम्हाकुमारीज शांति शिखर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल रामेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय व स्पीकर डॉ. रमन सिंह भी रहेंगे।
इस कार्यक्रम के बाद वो नवा रायपुर में विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। एसपीजी की टीम यहां पहुंच चुकी है। सुरक्षा और अन्य विषयों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है।


