रायपुर
मृतक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर।भाठागांव में 100 रुपए के लिए ताहिर नाम के युवक की 10 से 15 लोगों ने घर घुसकर मिलकर की हत्या कर दी। इस हमले के दौरान ताहिर की पत्नी मौजूद थी। इसमें अब तक दो युवकों को पकड़ा गया है। अपराधियों के बैखौफ होने का आलम बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में स्थित जुआ फड़ में ताहिर हुसैन और कुछ अन्य युवक जुआ खेल रहे थे। खेल के दौरान 100 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने ताहिर हुसैन पर कैंची से हमला कर दिया। हमले में ताहिर हुसैन की मौत हो गई। स्थानीय लोगों और अन्य जुआ खेलने वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों मन्नू यादव, सूरज यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। ताहिर की पत्नी रूकसाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने हत्या का कारण पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद बताया: इधर पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हत्या पटाखे फोडऩे को लेकर हुए विवाद में क्षणिक आवेश में की गई। घटना के समय मृतक की पत्नी रूकसाना मौके पर ही थी।दोनों हमलावर और मृतक एक ही कालोनी के निवासी और आपस में परिचित भी हैं। पुलिस, एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है। आरोपियों के से हमले में इस्तेमाल कैंची को जब्त कर लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ फटाखा फोड़ रहा था, इसी दौरान उसी कालोनी के निवासी मदन यादव एवं सूरज यादव आकर किसी बात को लेकर ताहिर हुसैन से विवाद करने लगे तभी मदन यादव एवं सूरज यादव आवेश में आकर अपने पास रखी कैंची से ताहिर हुसैन के सीने एवं पेट में मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये।
ताहिर हुसैन को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ताहिर की पत्नी प्रार्थिया रूखसाना परवीन की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस दर्ज किया गया।


