रायपुर
रायपुर, 22 अक्टूबर। अमलतास रेसीडेंसी कचना स्थित श्री मुनि सुब्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रभु 1008 श्री महावीर भगवान का 2552 वा मोक्ष कल्याणक ( निर्वाण दिवस ) मनाया गया । इसमें भगवान का जलाभिषेक, शांति धारा के पश्चात पूजन की गयी.तत्पश्चात गौतम स्वामी की पूजन की गयी व निर्वाण लड्डू समर्पित किया गया।
शांति धारा प्रणय अनिल जैन एवं कमल कुमार विपिन कुमार संस्कार जैन परिवार ने किया । निर्वाण लड्डू नरेंद्र अशोक कुमार पालीवाल परिवार ने समर्पित किया। यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु जैन ने दी। भाई सुरेश मोदी ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर ने कार्तिक कृष्ण अमावस्या को निर्वाण प्राप्त किया था, अमावस्या जैसी अशुभ तिथि को भी उन्होंने शुभ बना दिया, इस लिए य़ह तिथि पवित्र है ।
आज के ही दिन गौतम गणधर स्वामी जो कि वीर प्रभु महावीर के गण धर थे उन्हें भी केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, उन्हीं के केवल ज्ञान ज्योति के उपलक्ष्य में हमे भी उस ज्योति की प्राप्ति हो इस हेतु इस दीपोत्सव पर्व को बड़े उल्लास पूर्वक मनाते है।


