रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर। शनिवार रात बंजारी वाले बाबा के उर्स कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर दो बदमाशों ने बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 8 बजे नूरजहां प्राइम के पास की बताई जा रही है। घायल की पहचान आर्यन खान उर्फ अवि के रूप में हुई है, जो घटना के बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन खान उर्स कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान वह नूरजहां प्राइम के पास से गुजर रहा था, तभी उसने देखा कि संजय नगर मदनी चौक निवासी दानिश और ज़ीशान नाम के दो युवक बाजे वाली गाड़ी के ऊपर चढ़े हुए थे। आर्यन ने उन्हें गाड़ी के ऊपर से नीचे उतरने की हिदायत दी, जिस पर दोनों ने विवाद शुरू कर दिया। बात बढऩे पर दोनों बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की और फिर आर्यन पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। इसमें आर्यन खान के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे वहां से निकाला। इसके बाद वह सीधा कोतवाली थाना पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने दानिश और ज़ीशान के खिलाफ जानलेवा हमला (धारा 307) सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।
थाने के ठीक सामने चाकू बाजी
शनिवार देर रात आजाद चौक थाने के ठीक सामने चाकू बाजी हो गई। मामूली विवाद पर राजेश शर्मा नाम के बदमाश ने चाकू चलाया। उसने पवन सोनी नाम के युवक पर हमला किया। किसी तरह वहां से भाग कर पवन ने थाने पहुंच रिपोर्ट कराई। पुलिस ने उसे एम्स में भर्ती कराया ।
बेहरा कॉलोनी का खुलेआम चाकूबाज 24 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर
कल ही दोपहर सिविल लाइंस इलाके के वार्ड 29 के बेहरा कॉलोनी मैदान के पास एक युवक के खुलेआम चाकू लहराकर महिलाओं बच्चों और अन्य लोगों को डराने-धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। कल दोपहर की इस घटना के 24 घंटे बाद भी वह पकड़ा नहीं जा सका है। जबकि उसका पहचान हो गई है।वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुणाल नामक यह युवक हाथ में चाकू लेकर आसपास के लोगों को धमका रहा है। मोहल्ले वालों का कहना है कि रोज नशेड़ी युवक आमजनों से झगड़ा करते हैं, चाकू दिखाकर धमकाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वार्ड में गश्त बढ़ाई जाए।कुछ दिनों पहले ही इसी वार्ड से तीन लोग अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े थे।


