रायपुर

शिक्षिका के साथ गाली गलौज, बदला लेने जानलेवा हमला
18-Oct-2025 6:28 PM
 शिक्षिका के साथ गाली गलौज, बदला लेने जानलेवा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अक्टूबर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में तीन अलग-अलग मारपीट एवं गाली-गलौज के मामले सामने आए हैं। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शालेम इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार शाम  स्कूल की शिक्षिका के साथ गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। इसकी रिपोर्ट शिक्षिका प्रीति यादव ने थाने में दर्ज कराई कि शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच शशी वाघे, सपना जॉर्ज, अनवर अली, निलिमा रॉबिन्स, मौरिशन जॉर्ज, वैभव इब्राइम और अन्य लोगों ने स्कूल परिसर में घुसकर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और हाथ थप्पड़ से मारपीट की। आरोपी बिना अनुमति के स्कूल में घुसे और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब शिक्षिकाओं ने विरोध किया तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिकरापारा इलाके के मठपुरैना आरडीए कॉलोनी में रहने वाली डामिन केवट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उसके पति कैलाश केवट अपने मित्र मुकेश के साथ घर के पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। उसी दौरान मोहल्ले के शेरा, भोला, पिंटू व अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके पति के साथ गाली-गलौज कर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसके पति के कपड़े फट गए और गले में पहनी चैन भी गिर गई। घटना को मुकेश और आसपास के लोगों ने ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

उधर धरसीवां इलाके में कुंरा में दो भाइयों ने मजदूर से मारपीट कर दी। नगर पंचायत कुंरा निवासी गजेंद्र कुमार देवागंन इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह जबीउल्लाह की किराना दुकान पर गया था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा था, तभी गांव के महेंद्र कुमार यादव और सुरेश कुमार यादव आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की।


अन्य पोस्ट