रायपुर

पेंशनरों को डीआर मिलेगा नवंबर में
18-Oct-2025 6:27 PM
पेंशनरों को डीआर मिलेगा नवंबर में

रायपुर, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 वर्ष बाद भी छत्तीसगढ़ के सीनियर सिटीजन पेंशनरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के ऊपर आश्रित है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि पेंशनरों के महंगाई राहत के लिए 25 अगस्त 25 को मध्य प्रदेश सरकार वित्त विभाग को, छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने पत्र लिखा था। लेकिन 2 महीने तक अनापत्ति,सहमति न भेजने के कारण प्रदेश के पेंशनर दो प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई राहत से वंचित रहे। अंततोगत्वा 16 अक्टूबर को राज्य शासन ने पेंशनरों का महंगाई राहत 53 प्रतिशत  से बढक़र 55प्रतिशत  1 सितंबर 25 से किया है। किंतु माह के बीच में भुगतान न होने से अब नवंबर में इसका भुगतान होगा।

 श्री झा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सेवारत कर्मियों और पेंशनरों के बीच में राज्य सरकार भेद-भाव कर ही है। एक तरफ़ आज धनतेरस में नियमित् कर्मचारियों को वेतन का अग्रिम भुगतान हो रहा है, वही पेंशनरों  को वंचित रखा गया है। ऐसी स्थिति में पेंशनर दीपावली नहीं मनाएंगे।


अन्य पोस्ट