रायपुर

राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना के लिए एमओयू, 68 करोड़ देगा एनटीपीसी
18-Oct-2025 6:23 PM
राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना के लिए एमओयू, 68 करोड़ देगा एनटीपीसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में तीरंदाजी के विकास के लिए अपने सहयोग को जारी रखते हुए, एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत 68.20 करोड़ रुपये के वित्तीय अनुदान दिया है। इससे नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी अकादमी स्थापित की जाएगी । एनटीपीसी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की शन्ना तहसील में स्थापित की जाने वाली ग्रासरूट तीरंदाजी अकादमी के लिए 20.53 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दे रही है।

एनटीपीसी ने नया रायपुर कार्यालय में  त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस पर एनटीपीसी के आरईडी (डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ) एवं सीईओ (एनएसपीसीएल)  दिवाकर कौशिक ने हस्ताक्षर किए ।चंदन कुमार, सीईओ, एनआरडीए और श्रीमती तनुजा सलाम, संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा एनटीपीसी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।

नवा रायपुर अटल नगर के परसदा गांव में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास सेक्टर-3 में स्थापित होने वाली यह तीरंदाजी अकादमी 13.47 एकड़ भूमि में फैली हुई है। अकादमी की प्रमुख सुविधाओं में 30-लेन की आउटडोर तीरंदाजी रेंज, वातानुकूलित इनडोर तीरंदाजी सुविधा, उच्च प्रदर्शन केंद्र, खिलाडिय़ों के लिए छात्रावास, कर्मचारियों के आवास, तीरंदाजी उपकरण, शूटिंग वीडियो विश्लेषण प्रणाली, डिजिटल स्कोरबोर्ड, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, 30 निर्माता शामिल हैं।  हाई मास्ट लाइटिंग, भवनों और पार्किंग क्षेत्रों के लिए सौर पैनल, साइनेज, फव्वारे, मूर्तिकला कार्य आदि।

इस अवसर श्री कौशिक ने सीएसआर के तहत खेलों को बढ़ावा देने में एनटीपीसी के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला और आशा व्यक्त की कि यह सुविधा उभरते तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

 एनटीपीसी के सहयोग की सराहना करते हुए चंदन कुमार ने कहा कि एनआरएएनवीपी इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करेगा। श्रीमती तनुजा सलाम ने कहा कि यह तीरंदाजी अकादमी राज्य में खेलों, विशेषकर तीरंदाजी को बढ़ावा देगी।


अन्य पोस्ट