रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद दिवाली के दिन राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर झारखंड के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस वजह से अगले दो दिनों के बाद यानी 20 अक्टूबर से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ सकता है।
इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश भी दर्ज की जा सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आने की उम्मीद है।
वैसे इन दिनों छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के बाद भी मौसम में ठहराव आने के कारण गर्माहट बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में भले ही करीब 9 डिग्री सेल्सियस का अंतर हो, लेकिन दोनों समय गर्मी का एहसास हो रहा है।


