रायपुर

ड्रंक एंड ड्राइव, ट्रैफिक सिपाही का पैर तोड़ा, कार सवार दो युवक गिरफ्तार
16-Oct-2025 9:18 PM
ड्रंक एंड ड्राइव, ट्रैफिक सिपाही का पैर तोड़ा, कार सवार दो युवक गिरफ्तार

चेकिंग प्वाइंट तोड़ते हुए भाग रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। बीती आधी रात तेलीबांधा चौक पर ड्रंक एण्ड ड्राइव का मामला हुआ हालांकि इसमें दो युवक पकड़ लिए गए हैं। तेज रफ्तार कार सवार दो युवकों ने पुलिस आरक्षक को ठोकर मारकर घायल कर दिया।

 पुलिस ने चौक पर  चेकिंग प्वाइंट लगाया था। उसी दौरान एक बलेनो कार (सीजी 04 एमएल 8357) चेकिंग बैरिकेड को तोड़ते हुए कार सवार तेज रफ्तार में भागने लगे । पुलिस की टीम ने जैसे ही कार को रोकने का प्रयास किया, चालक ने कार की स्पीड और बढ़ा दी। इससे  कार अनियंत्रित हो गई और  कार चालक ने बैरिकेट समेत ट्रैफिक सिपाही काफी दूर तक घसीटा ।थोड़ी दूर जाकर बीच सडक़ पर कार जा पलटी। तब दोनों युवक पकड़े जा सके। इसमें कार चालक और उसके साथी को भी चोटें आई हैं। इसमें आरक्षक हेम कुमार पटेल के पैर की हड्डी टूट गई।

उसे तत्काल इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक, उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। घटना की सूचना मिलते ही ?एएसपी ट्रैफिक  प्रशांत शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि  दोनों युवक वीआईपी रोड के किसी क्लब से लौट रहे थे और नशे की हालत में थे। कार में सवार  युवकों के नाम सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी है ।

पुलिस की मौजूदगी देखकर उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए तेज रफ्तार में वाहन भगाने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर दोनों के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस कर्मी को चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट