रायपुर
आलोक शुक्ला और टूटेजा को लेकर रायपुर पहुंची ईडी
16-Oct-2025 9:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 अक्टूबर। ईडी की टीम दो पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला, और अनिल टूटेजा से पूछताछ के बाद आज दोनों को लेकर रायपुर पहुंची। इनसे बीते 28 दिनों से दिल्ली में पूछताछ की जा रही थी। दोनों को ईडी ने पिछले माह गिरफ्तार किया। इन पर 2015 के नान घोटाले को लेकर आरोप हंै। उस दौरान ईओडब्ल्यू ने इनके दफ्तरों से दो करोड़ से अधिक की राशि बरामद की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में दोनों को राहत दी थी। आलोक शुक्ला ने अपनी गिरफ्तारी से पहले चार दिनों तक सरेण्डर के प्रयास किए थे। इस बीच खबर है कि शुक्ला, और टूटेजा ने अपनी जमानत याचिका लगाई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच को लेकर ईओडब्ल्यू भी दोनों को गिरफ्तार करने प्रोडक्शन वारंट लगाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


