रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित गोदावरी पावर एण्ड इस्पात संयंत्र में 18 टन स्पंज आयरन की चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में कम्पनी के कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगा है। वहीं डीडी नगर इलाके में प्रोफेसर के घर से लाखों के गहने पार हो गए।
धरसीवां पुलिस के मुताबिक सिलतरा चौकी में दर्ज हुए मामले में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड से करीब 18 टन स्पंज आयरन, जिसकी कीमत 5 लाख आंकी गई है, चोरी कर ली गई।
इसकी रिपोर्ट संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत शर्मा ने दर्ज कराई है उसने बताया कि हाईवा सीजी-04 पीएच 5728 के चालक अजय सिंह ने अन्य कर्मचारी विवेक भोजराज पुडके (क्रेन ऑपरेटर), तिलक राम जेसीबी ड्राइवर और शेष नारायण साहू सुपरवाइजर के साथ मिलकर यह चोरी की। शिकायत पर पुलिस ने धारा 305, 331, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं, डीडी नगर के कंचनगंगा फेस-2 कॉलोनी में रहने वाले भुवाल सिंह ठाकुर, जो शासकीय नागर्जुन पीजी साइंस कॉलेज रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, के घर में चोरों ने सेंधमारी कर दी।
भुवाल ठाकुर ने बताया कि 14-15 की रात अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे की आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, नगदी, पर्स, गुल्लक सहित 95,000 के सामान की चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी उसे दूसरे दिन सुबह हुई। सुबह जब घर में देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे जेवर, नगदी वहां नहीं थे। घर पर पूछताछ करने पर भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई। इसकी शिकायत भवाल सिंह ठाकूर ने पुलिस में की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।


