रायपुर

रंजिश, युवक पर जानलेवा हमला
16-Oct-2025 9:07 PM
रंजिश, युवक पर जानलेवा हमला

रायपुर, 16 अक्टूबर। राजधानी में दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। एक मामले में कोटा इलाके में युवक पर धारदार हथियार से हमला हो गया। जबकि दूसरे में सरोना में मोबाइल दुकान संचालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।

 सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक कोटा स्थित कोटेश्वर मंदिर गेट के पास बुधवार देर रात मारपीट की घटना हुई। धन्नजय तांडी निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, कोटा अपनी एक्टिवा से घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी विक्की कोचर  ने उसे रोका और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में धन्नजय तांडी के दाहिने पैर और पीठ में चोटें आईं। घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी विक्की कोचर के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना सरोना क्षेत्र की है, जहां ममता मोबाइल एंड रिपेयरिंग सेंटर के संचालक अजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुनील पांडी ने उनके घर के सामने आकर उनकी मां ममता पाठक के साथ गाली-गलौज की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने जमीन और पैसों के विवाद को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्का से सिर पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट