रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के उत्कृष्ठता केंद्र भुवनेश्वर द्वारा मूल्यांकन और मूल्यांकन प्रथाओं को मजबूत करना विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल राजनंादगांव में किया गया। यह कार्यक्रम 12 एवं 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित हुआ।
विद्यालय की प्राचार्य एकता खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण का संचालन सीबीएसई द्वारा नामित ट्रेनर अजीत एस्कॉट एवं अनुराग गुलाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मूल्यांकन एवं शिक्षण की विविध प्रक्रियाओं को गहराई से समझा और आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान किया।
प्रशिक्षण सत्रों में विशेष रूप से ब्लूम वर्गीकरण के विभिन्न स्तरों-ज्ञान, समझ, अनुप्रयोग, विश्लेषण, संश्लेषण और मूल्यांकन पर चर्चा की गई। शिक्षकों को यह बताया गया कि किस प्रकार ब्लूम वर्गीकरण का प्रयोग विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता के समग्र विकास तथा मूल्यांकन प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने में किया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक मूल्यांकन पद्धतियों से परिचित कराना तथा मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, परिणामोन्मुख और विद्यार्थी केंद्रित बनाना था। जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिल सके।
विद्यालय के प्रशासक संजय बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, बर्सर इंद्र कुमार वैष्णव, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, प्राचार्य एकता खंडेलवाल, मनीषा, इला ने प्रशिक्षण प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजित होने पर सभी शिक्षकों को
बधाई दी ।


