रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। शनिवार रविवार रात साईंस कॉलेज छात्रावास में घुसकर बलवा करने वाले आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन लोगों ने छात्रों के साथ हाथ-मुक्का, राड, हाकी,डंडा से हमला किया। इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। इनके विरुद्ध धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) का अपराध दर्ज किया गया है।
शनिवार रात हुई घटना की उमादास मुखर्जी ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह साईंस कॉलेज हॉस्टल में रहकर साईंस कॉलेज में बी.एस.सी. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। 12.01.2025 को रात्रि करीबन 11.45 बजे छात्रावास में 50-60 व्यक्तियों का एक गैंग छात्रावास के अंदर प्रवेश कर उसके अन्य छात्रावासियों के साथ हाथ-मुक्का, डंडा, चाकू से मारपीट करने लगे तथा छात्रों का सामान चोरी कर फरार हो गये थे। छात्रों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इस दौरान मिली जानकारी पर आरोपी मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर, धर्माशुं सोनपिपरे, गोबिन यादव, प्रतीक यादव, आकाश गुप्ता उर्फ बाबू एवं थानेश्वर उर्फ सोने साहू को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने साथ अन्य 25-30 युवकों के साथ मिलकर हमला करना स्वीकार किया गया है। इन सभी का जुलूस निकाल कर कोर्ट में पेश किया गया।


