रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के इलाके में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इस बीच आरंग क रेत घाट में गाड़ी लोड कर गए टांसपोटर्र से मारपीट, मोबाइल चोरी के शक में मजदूर की पिटाई, शराब और जमीन विवाद को लेकर युवक पर हमला हो गया। पुलिस ने मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
आरंग पुलिस के मुताबिक गुढिय़ारी के लक्ष्मीनगर गोंदवारा निवासी भारत घृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 8 अक्टूबर की रात अपने दोस्तों के साथ ग्राम गुदगुदा रेत घाट में रेत लोडिंग की जानकारी लेने गया था। इसी दौरान वहां से वापस लौटते नहर किनारे मौजूद नरेन्द्र मनहरे, खम्मन कुर्रे, गुरूशरण कुर्रे और अहमद ने उससे जबरन गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए महेन्द्र शर्मा और धर्मेन्द्र धृतलहरे पर भी हमला हुआ। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर उरला इलाके में मोबाइल चोरी के शक में मजदूर से तीन लोगों ने मारपीट की। सरोरा की एक कंपनी में काम करने वाले मीनाराम ने बताया कि 13 अक्टूबर की शाम वह क्वार्टर के बाहर खड़ा था, तभी गिरवर, उसका चाचा और उपेन्द्र आए और झगड़ा करने लगे।
तीनों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उस पर हाथ-मुक्कों और लात से पिटाई कर दी। गिरवर ने लोहे के रॉड से वार कर चोट पहुंचाया।
इधर पुरानी बस्ती इलाके में शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद में े सुनिल नायक ने मंगल को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने पुरानी बस्ती पुलिस ने सुनिल नायक उर्फ गोलू के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। ग्राम डूंडा निवासी मंगल सिंह धु्रव उर्फ देवराज ने शिकायत में बताया कि वह 14 अक्टूबर की रात अपने साथी के साथ घर लौट रहा था, तभी सुनिल नायक ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
मना करने पर उसने थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
उधर राजेंद्र नगर पुलिस ने जमीन विवाद पर पीडि़त की शिकायत पर एफआइआर दर्ज किया है। घटना पचपेडीनाका क्षेत्र की है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। सरस्वती मार्केट के पीछे नजूल भूमि पर मकान बनाने वाली महिला माला ने शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर को प्रेम पाण्डेय और पुष्पा पाण्डेय ने उनके कमरे की दीवार तोड़ दी।
14 अक्टूबर को विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


