रायपुर
मार्च से ट्रैफिक हुआ आसान, महापौर के विदेश जाते ही व्यापारियों ने की बैठक, आयुक्त बोले अभी यथा स्थिति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। पंडरी कपड़ा मार्केट में मार्च से बंद दुकानों की दूसरी एंट्री खुलवाने कारोबारी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इनकी यह एंट्री गैरकानूनी होने की पूरी जांच कराने के बाद महापौर मीनल चौबे ने बंद कराया था। वह इन दिनों जापान दौरे पर गईं हुई हैं।इस पर निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि अभी यथास्थिति बनी हुई है।
इस मामले को लेकर चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में इन 19 दुकानों के संचालक शटर खुलवाने पुन: प्रयास तेज कर दिए हैं। इन कारोबारियों ने कुछ वर्ष पहले निगम की अनुमति के बिना अपनी दुकानों की सडक़ की ओर की दीवार तोड़ कर सेकंड एंट्री खोल दिया था। इसके बाद से मार्केट होकर देवेन्द्र नगर जाने वाली इस एक मात्र प्रमुख सडक़ पर ट्रैफिक की समस्या होती रही है। इन दुकानों को बंद करने देवेन्द्र नगर रेसीडेंशिंयल एसोसिएशन भी समय समय पर मांग करते रहा है। मार्च के बाद से न केवल रहवासी बल्कि आम रायपुरिया भी राहत महसुस कर रहा है। वहीं कपड़ा व्यापारी एक बार फिर दूसरी एंट्री खुलवाने सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कारोबारी त्योहारी सीजन का हवाला देकर सेकंड एंट्री खोलना चाहते हैं। जो निगम की जांच के मुताबिक एक तरह से गैरकानूनी है। दूसरी एंट्री खुलने से पूरे इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था का मामला सामने आएगा। पंडरी रोड वैसे भी सकरी सडक़ की तरह हो गई है।
इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी का कहना है कि हम लगातार सरकार प्रशासन और निगम के अफसरों से चर्चा कर रहे हैं। व्यापारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए सेकंड एंट्री खोलने की अनुमति देनी चाहिए। क्योंकि जहां जाम की बात आ रही है वहां सडक़ 25 से 27 फीट है, और इन दुकानों के पास की सडक़ 35 से 40 फीट की है। शहर के अन्य बाजारों की स्थिति भी देखी जानी चाहिए। थौरानी ने कहा पहले भी दुकानों की सेकेण्ड एंट्री खुलती रही है। हम हर जगह बात कर रहे हैं। सरकार को निर्णय लेना है, सरकार की बात नहीं काटेंगे। इस संबंध में कल हुई व्यापारियों की बैठक के संबंध में थौरानी ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि यह निगम प्रशासन का निर्णय है आयुक्त बताएंगे। वहीं जिला निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि अभी यथास्थिति है, जो भी निर्णय होगा सूचित करेंगे।


