रायपुर

जमीन विवाद, बीच बचाव पर डण्डा- हॉकी स्टीक से हमला, काउंटर रिपोर्ट
14-Oct-2025 8:04 PM
जमीन विवाद, बीच बचाव पर डण्डा- हॉकी स्टीक से हमला, काउंटर रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। राजधानी रायपुर और उसके आसपास के थाना इलाकों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें मौदहापारा, उरला, धरसीवां और तिल्दा में बीती रात मारपीट की घटनाएँ हुईं। पुलिस ने चारों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

मौदहापारा पुलिस के मुताबिक अफरोज बाग, निवासी मौदहापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 13 की शाम 5 बजे घर से अपने ट्रैवल्स कार्यालय जा रहा था। तभी रास्ते में कल्लू गैराज के पास कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। जिसे झगड़ा करने से मना करने और बीच-बचाव करने पर यासीन और मोहसिन ने अफरोज बाग के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें डंडे से कर दिया। इस हमले में अफरोज को चहरे और सिर पर चोट आई।

उधर भवानी निषाद की शिकायत पर उरला पुलिस ने सांतनु सागर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

भवानी निषाद ने पुलिस को बताया कि अछोली के कृष्णा चौक स्थित साहू किराना दुकान के पास सांतनु उर्फ सागर ने जबरन उसके साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी।

धरसीवां के ग्राम कुरूद में जमीन विवाद को लेकर सौतेले भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। किशोर मारकंडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई सूरज मारकंडे और भतीजे विक्की के बीच जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच विक्की ने हॉकी स्टिक और सुरज मारकंडे ने मुक्कों से मारपीट की। वहीं सुरज मारकंडे ने अपने भाई भतीजा और अन्य लोगों के खिलाफ थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना तलब कर पूछताछ की गई। आरोपी पक्ष केे खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।

इधर तिल्दा के ग्राम परसदा निवासी किसान ने बताया कि उसका बेटा राजकुमार साहू हाईवा चलाता है। शाम को सासाहोली के पास पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर विनोद यदु ने उसपर डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों हाथों में चोट आई। घायल युवक का इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने चारों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बीएनएस समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट