रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। एक नम्बर प्लेट का उपयोग एक से अधिक गड़ी में कर चालान और अन्य माध्यमों ने धोखाधड़ी हो गई। टाटीबंध स्थित दयाल रोड कैरियर के मालिक करनदीप सिंह अहलुवालिया ने अपने पूर्व चालक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। अहलुवालिया ने बताया कि उनके स्वामित्व की ट्रक सीजी-04-एलएम2804, जो उनकी मां कुलजीत कौर अहलुवालिया के नाम से पंजीकृत है। जिसका नंबर उनके पूर्व चालक अजय कुमार मिश्रा ने अपने वाहन पर फर्जी तरीके से लगाकर उपयोग किया। करनदीप सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को उनके मोबाइल पर पटना (बिहार) ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रक का 10 हजार रूपए का ई-चालान आया था। जबकि उस समय उसकी गाड़ी कांकेर में खड़ा था। चालान में दिए गाड़ी के फोटो से वाहन की पहचान की गई। जिससे पता चला कि अजय मिश्रा अपने ट्रक पर उनके वाहन का पंजीयन नंबर उपयोग कर रहा है। गाड़ी नम्बर प्लेट से धोखाधड़ी करने के आरोप में करनदीप ने इसकी शिकायत आमानाका में शिकायत कराई है। पुलिस ने मामले में धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।


