रायपुर
भूपेश-महंत खेमा भी सक्रिय, धनेन्द्र बेटे के लिए मेहनत कर रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,14 अक्टूबर। रायपुर शहर,और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। बताया गया कि रायपुर के प्रमुख नेताओं ने दबे स्वर में अपनी पसंद जाहिर भी कर दी है, और वो इसके लिए लाबिंग भी कर रहे हैं। गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक दावेदारों का इंटरव्यू लेंगे, और फिर हाईकमान को पैनल देंगे।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे गत 9 तारीख से रायपुर शहर, और ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकताओं से रूबरू हो रहे हैं।
बताया गया कि रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए 40 दावेदारों के सामने आए हैं, जिनमें पांच नामों पर कार्यकर्ताओं ने जोर दिया है। खास बात ये है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भी अपनी पसंद अलग-अलग स्तरों पर जाहिर भी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के सीनियर नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक राय होकर पूर्व पार्षद श्री कुमार मेनन के समर्थन हैं।
इसी तरह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेमे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी विनोद तिवारी का नाम उछला है। भूपेश समर्थक नेताओं ने विनोद तिवारी का नाम आगे बढ़ाया है। इन सबके बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से जुड़े नेता सुबोध हरितवाल के लिए लाबिंग कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का खेमे की तरफ से दीपक मिश्रा का नाम उभरकर सामने आया है। पूर्व आरडीए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। इन सबके अलावा अन्य नेताओं ने भी आवेदन जमा किए हैं। केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग ब्लाकों का दौरा कर रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
दूसरी तरफ, रायपुर ग्रामीण के लिए भी खींचतान चल रही है। यहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के बेटे प्रवीण साहू की दावेदारी है। इसके अलावा मौजूदा अध्यक्ष उधोराम वर्मा व राजेन्द्र पप्पू बंजारे भी अपने लिए लाबिंग कर रहे हैं। रायपुर ग्रामीण में 14 दावेदार हैं। इनमें खिलेन्द्र देवांगन, सौरभ मिश्रा, और भावेश बघेल की भी दावेदारी है। पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे ने अभनपुर, आरंग, मंदिर हसौद आदि ब्लाकों में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। 16 और 17 तारीख को शहर व ग्रामीण के दावेदारों से वन-टू-वन होंगे, और उनका इंटरव्यू लेंगे। इसके बाद 6-6 नाम का पैनल हाईकमान को भेज देंगे।


