रायपुर

नवा रायपुर बनेगा छठवां तहसील
14-Oct-2025 8:02 PM
नवा रायपुर बनेगा छठवां तहसील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। जिले में एक और तहसील बनाने की तैयारी है। राजस्व विभाग नवा रायपुर को तहसील बनाने जा रहा है। इसका एक प्रस्ताव राजस्व विभाग ने विधि विभाग को भेजा है। अगली कैबिनेट में इस आशय के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद  अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

तहसील बनाने में नवा रायपुर के शहरी क्षेत्र में शामिल सभी 42 गांव इसके अंतर्गत आएंगे । इसके साथ ही राजधानी जिले में अब छह तहसील हो जाएंगे। अब तक जिले में पुराना  रायपुर  खास,धरसीवां, अभनपुर, आरंग और मंदिर हसौद तहसील हैं। इनमें से मंदिर हसौद पिछली सरकार ने बनाया था।

पुराने रायपुर के दक्षिण-पूर्व में 17 किमी की दूरी पर एएनवीपी (अटल नगर विकास प्राधिकरण) के  रूप में नवा रायपुर ने आका लिया है। अब इसे 2031 में एक महानगरीय विकास योजना बनाया जा रहा है। इसमें अपने क्षेत्राधिकार के तहत 41 गांव शामिल हैं जिनमें स्मार्ट शहर के विकास की 3 लेयर शामिल हैं। पहली 95 वर्ग किमी एक समर्पित ग्रीन बेल्ट शामिल है। एक परिधीय क्षेत्र 130 वर्ग किमी को कवर करता है। रायपुर और अटल नगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित 12 वर्ग किमी। इन क्षेत्रों में शामिल भूमि विकास , खरीदी बिक्री अब इस नए तहसील कार्यालय से हो सकेगी। अब तक इससे  लगे भूखंड की उप पंजीयक कार्यालय नवा रायपुर में ही हो रही है।


अन्य पोस्ट