रायपुर

गृहमंत्री इस्तीफा दे दें, विभाग उनके बस में नहीं - बैज
14-Oct-2025 7:59 PM
गृहमंत्री इस्तीफा दे दें, विभाग उनके बस  में नहीं - बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कल एसपी कांफ्रेंस के दौरान गृह मंत्री और महासमुंद एसपी के बीच नोकझोंक की खबरे आई थी। इस खबर से साफ हो गया कि गृह मंत्री अपना विभाग संभाल पाने में नाकामयाब साबित हो रहे है। गृहमंत्री विजय शर्मा की बात उनके विभागीय अधिकारी नहीं सुन रहे। एसपी सवाल का जवाब देने के बजाय गृह मंत्री से नोक झोंक कर रहे हैं। जो पुलिस अधिकारी गृहमंत्री की नहीं सुन रहे वे जनता की क्या सुनेंगे। इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं। जनता के साथ थानों में बदसलूकी हो रही है। एफआईआर लिखने पैसा मांगा जा रहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा को एसपी कॉन्फ्रेंस में हुई नोकझोंक के बाद तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए,  गृह विभाग संभालना उनके बस  में नहीं है।

बैज ने कहा कि नाबालिक बच्चों के गायब होने की जो खबरें आ रही है वह बेहद चिंताजनक है, पिछले 9 महीने में 667 नाबालिक गायब हुए, जिनमें 394 बच्चियां हैं, यही नहीं विगत 9 महीनों में प्रदेश से 14064 महिलाएं गायब हुई हैं, यह सरकार भयमुक्त वातावरण देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है, महिलाओं और नाबालिक बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध इस सरकार में लगातार बढ़ रहे हैं, प्रतिदिन औसत 8 महिलाएं और बच्चियां इस सरकार में दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं।


अन्य पोस्ट