रायपुर

लो कार्बन सिटी मास्टर प्लान को समझा मेयर मीनल ने
14-Oct-2025 7:57 PM
लो कार्बन सिटी मास्टर प्लान  को समझा मेयर मीनल ने

टोयोटो अंतरराष्ट्रीय मेयर फोरम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे जापान के टोयोटा सिटी में आज से  शुरू हुए तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में शामिल हुई।इस वैश्विक मंच में विश्व के नगरों और संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं के बीच सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीय क्रियान्वयन और नवाचार पूर्ण शहरी विकास पर  चर्चा हगी। पहले दिन  विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने नगरों की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार साझा किया। चर्चाओं में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा, स्कूलों में कचरे का पृथक्करण  की जागरूकता को शैक्षणिक स्तर पर शामिल करने जैसे विषय प्रमुख रहे।

 प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण व स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। जापान द्वारा प्रस्तुत लो कार्बन  सिटी मास्टर प्लान   की अवधारणा साझा की गई, जिसका उद्देश्य कम-कार्बन, स्वच्छ और जलवायु-लचीले शहरों का निर्माण है। फोरम में विश्व बैंक, यूएन हैबिटेट , यूएनईपी, यूनीडो सहित जापान, कोरिया, मलेशिया, रवांडा, पाकिस्तान और ग्रीस के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंगोलिया के उलानबटार सिटी ने आवासीय योजना जबकि मलेशिया के पेनांग सिटी काउंसिल ने सुरक्षित एवं लचीले आवास विषय पर प्रस्तुति दी। युगांडा के मसाका सिटी के मेयर ने भी अनियोजित बस्तियाँ, अवसंरचना की कमी और जलवायु चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।


अन्य पोस्ट