रायपुर

डागा कालेज में छात्राओं ने स्वदेशी रैली निकाली
14-Oct-2025 7:55 PM
डागा कालेज में छात्राओं ने स्वदेशी रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। मंगलवार को  डागा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने रैली आयोजित की।  इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ कुलदीप वर्मा, सहायक निदेशक  संदीप शर्मा,  अनूप कुमार श्रीवास्तव, एमपी रावत, खादी ग्रामोद्योग समिति अध्यक्ष  अजय तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को स्वदेशी अपनाने  प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में  प्राचार्य, डॉ संगीता घई, एनएसएस अधिकारी सुश्री तेजेश्वरी साहू, संरक्षक डॉ पदमा शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट