रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में सोमवार को क्षेत्रीय सरस मेला बवाल के साथ शुरू हुआ। यह मेला बिहान योजना में शामिल विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन का अच्छी तरह से प्रचार प्रसार नहीं करने के कारण महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टालों में खरीदारी और बिक्री नहीं हो रही थी। और न ही स्व सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी सुविधाएं ही दी गई। इसके चलते महिलाओं ने आज प्रदर्शन किया।
इस दौरान अधिकारियों ने महिलाओं से गाली गलौच और मारपीट भी की है। इस दौरान वीडियो बना रही महिलाओं और युवकों के साथ आयोजकों में से एक किन्हीं विक्रम नाम के अधिकारी ने उनसे हाथापाई की। इस अधिकारी ने गला दबाकर मारपीट की। महिलाओं का कहना था कि न तो उन्हें चाय नाश्ता दिया गया न भोजन की अच्छी व्यवस्था है। इस पर बिफरे अधिकारी ने आपा खोकर हाथापाई की। दोपहर तक महिलाएं मेले के पंजीयन कक्ष (पंडाल) के सामने धरने पर बैठी। उनका कहना था कि कोई आला अफसर के आने पर ही मेले में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।


