रायपुर
हॉस्टल की लाइट बंद कर की मारपीट, राड, हॉकी, तलवार, बैट से लैस होकर आए थे
एफआईआर दर्ज लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। आज सीएम के राजधानी की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक से पहले बीती रात नागार्जुन साइंस कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर अज्ञात लडक़ों ने तोडफ़ोड़ करते हुए छात्रों पर हमला किया। इस वारदात के बाद छात्रों ने आधी रात सरस्वती नगर थाने का घेराव किया है। और उच्च शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की। पुलिस ने ने गुंडई करने वाले बदमाश युवकों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हुआ है और हमलावरों की भी पहचान नहीं हो पाई है।
हास्टल के वार्डन मृगेंद्र द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि कुछ बाहरी अज्ञात दो युवक शराब के नशे में हास्टल के बाहर पेशाब कर रहे थे। इनके साथ दो युवतियां भी थीं। यह देख हास्टलर्स ने मना किया तो वाद विवाद के बाद चले गए। रात करीब 11.30 बजे वे सभी अपने 40-50 साथियों के साथ हास्टल पहुंचे। उनके पास तलवार, हाकी, राड, बैट थे। सभी हास्टल में घुसे और पहले बिजली का मेन कनेक्शन आफ किया और फिर पूरे हास्टल में हथियारों से हमले करते रहे ? सामने जो आया उसे मारा। बिजली बंद होने के कारण किसी को पहचाना नहीं जा सका है। हालांकि हमलावरों ने एक दूसरे का नाम लेकर यह घटना की । उस आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। हास्टल के छात्रों ने बताया कि अज्ञात युवकों की संख्या 40-50 रही होगी। इस घटना के बाद सभी हास्टलर्स सरस्वती नगर थाने पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस इस नजरिए से भी तलाश कर रही है। सोमवार दोपहर तक पुलिस किसी भी हमलावर को पकड़ नहीं पाई थी।
हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। इन छात्रों और पुलिस ने इस घटना में एनआईटी हास्टर्स के शामिल होने से इंकार नहीं किया है।


