रायपुर

सट्टा प्रमोटर के भांजों ने नारे लगाए - कानून हमारा बाप है
13-Oct-2025 8:38 PM
सट्टा प्रमोटर के भांजों ने नारे लगाए - कानून हमारा बाप है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। व्ही.आई.पी रोड स्थित ज्यूक बार शीतल इंटरनेशनल होटल में 22 सितंबर को जानलेवा हमला करने वाले फरार 3 गिरफ्तार रविवार तडक़े महासमुंद से गिरफ्तार किए गए। इस हमले के 2 आरोपी प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को गिरफ्तार किया जा चुका था। आज  पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर एवं मुकुल सोना को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पुलकित और प्रखर, महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के भांजे हैं। सट्टे की रकम 28लाख के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद पर ही क्लब में , मोवा पंडरी निवासी अजय उर्फ अज्जू पांडे पर उस रात हमला किया था। अजय यह रकम विकास अग्रवाल नाम के सटोरिए के लिए वसूली में जुटा हुआ था। पुलकित और प्रखर से एक  एक्स.यू.वी. जब्त की गई है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों का जुलूस निकाला। इस दौरान वे लडख़ड़ाते हुए नारे लगा रहे थे कि अपराध करना पाप है कानून हमारा बाप है।


अन्य पोस्ट