रायपुर
सड्डू में बनेगी नई पानी टंकी विधायक ने मांगा प्रस्ताव
13-Oct-2025 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अक्टूबर। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आयुक्त विश्वदीप के साथ जोन-9 के पार्षदों अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा ली। इसमें साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएसयूपी योजना परिसरो की सफाई पेयजल स्ट्रीट लाईट व्यवस्था दीपावली पूर्व सुधारने दिये निर्देश। उन्होंने सड्डू में जलसंकट दूर करने नवीन जलागार बनाने प्रस्ताव देने, सभी तालाबों, उद्यानों, मुक्तिधामों को सुव्यवस्थित कर विकसित करने योजना तैयार करने के ग्रामीण विधायक के निर्देश।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


