रायपुर

शहर में बीते शाम-रात मारपीट और हमले, ससुराल में खातिरदारी न होने से नाराज पति ने पत्नी को पीटा
09-Oct-2025 6:43 PM
शहर में बीते शाम-रात मारपीट और हमले, ससुराल में खातिरदारी न होने से नाराज पति ने पत्नी को पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। राजधानी में बीती रात मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इस इनमें मोहल्ले के शराबी ने जबरन गाली गलौज, सब्जी वाले को सडक़ पर घसीटा, ससुराल में खतीरदारी नहीं होने से नाराज युवक ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान हाथ मुक्का और पत्थर से हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक खरोरा के ग्राम भडहा की रहने वाली महिला राखी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और प्रताडऩा का आरोपी लगाई है। उसने खरोरा थाना जाकर पति नरेश बंजारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी सामाजिक रिती रिवाज से नरेश बंजारे निवासी भडहा के साथ हुआ था।शादी के बाद से ही पति आये दिन गरीब घर से आई हो कहकर ताना दिया करता था।  ससुराल में जाने पर तुम्हारे भाई खातीरदारी नहीं करने कहकर गाली गलौज करता था। इन चार सालों में राखी और उसके पति के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी ही बात को लेकर 4 अक्टूबर की रात में छट्टी कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ। इस विवाद में नरेश ने राखी को जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी दी। जिसके बाद दूसरे दिन नरेश ने राखी को बाइक से ले जाते कोहनी से धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे राखी बंजारे को गंभीर चोट आई और वह वहीं बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया।  

 लक्ष्मण लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  दुर्गा चौक मठपुरैना में रहता है। कल रात में वह अपने घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में मोहल्ले का नागेश यादव वहां आ गया। और जबरने गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर नागेश ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और पत्थर से हमला कर दिया।  देवेंद्र नगर इलाके में भी कल शाम सब्जी कारोबारी पर बदमाश ने हमला कर दिया। घनाराम साहू ने बताया कि कल शाम करीब 7.15 महादेव चौक मे सब्जी बिक्री कर रहा था। उसी समय सूरज यादव आया और धमाकते हुए गाली गलौज की।


अन्य पोस्ट