रायपुर

15 हजार राशन दुकान में आज नहीं मिला चावल, नमक, शक्कर चना
09-Oct-2025 6:43 PM
15 हजार राशन दुकान में आज नहीं मिला चावल, नमक, शक्कर चना

दुकानदार राजधानी में धरने पर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। प्रदेश भर के राशन दुकान संचालक गुरूवार को नवा रायपुर के तूता धरना स्थल मे प्रदर्शन किया।इस वजह से प्रदेश की सारी राशन दुकान आज  बंद रखीं गई हैं। जनकल्याणकारी राज्य की अवधारणा वाले छत्तीसगढ़ में आज किसी भी कार्डधारी को राशन नहीं मिला। लोगों को दुकान से खाली हाथ लौटना पड़ा।प्रदेश में कुल 2.73 करोड़ राशन कार्डधारी सदस्य हैं।

छत्तीसगढ़ पीडीएस संचालक संघ, शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ  अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। संघ के  अनुसार राज्यभर के करीब 15 हजार राशन दुकानदारों को पांच माह से सरकारी कमीशन नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं दुकानों में लगाई गई नई मशीन का सर्वर बार-बार खराबी की समस्या से जूझ रहे हैं।संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कई दौर की बैठकों के बाद राशन दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि 23 सितंबर 2024 में भी इन्हीं मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था। उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन साल बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार एक नहीं किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा, महिला अध्यक्ष लक्षमणिया उइके, कोषाध्यक्ष रूपनारायण सोनी, सचिव ऋषि उपाध्याय ने कहा कि सरकार हेंडलिंग लॉस प्रतिपूर्ति के रूप में अतिरिक्त खाद्यान्न दें, वेइंग मशीन की स्टैम्पिंग कार्य निशुक्ल करें। इसी तरह से 150 क्विंटल से कम खाद्यान्न वाली दूकानों को प्रोत्साहन राशि दी जाए। अप्रैल-22 से लंबित इपॉज मशीन के अतिरिक्त कमीशन और दो साल से बकाया 20 रूपए क्विंटल कमीशन राशि का भुगतान किया गया


अन्य पोस्ट