रायपुर

जिलों में राज्योत्सव 2 से, अभद्र प्रदर्शन न हो, कलेक्टरों को जीएडी के निर्देश
09-Oct-2025 6:39 PM
जिलों में राज्योत्सव 2 से, अभद्र प्रदर्शन न हो, कलेक्टरों को जीएडी के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। साप्रवि ने छत्तीसगढ़ गठन की 25 वीं वर्षगांठ पर होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। जिलो में यह आयोजन 2 नवंबर से 3 दिवसीय होगा।  सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि इन आयोजनों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शालीन हो, किसी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।


अन्य पोस्ट