रायपुर
रायपुर, 8 अक्टूबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शुक्रवार को होनेवाली केबिनेट बैठक मेंदीपावली में मोदी की गारंटी को पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को केन्द्र के समान जनवरी 25 से 2त्न और जुलाई 25 से 3त्न प्रतिशत इस तरह कुल 5 प्रतिशत डीआर को एरियर सहित कुल 58त्न प्रतिशत के आदेश किए जाएं। एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य के पेंशनर्स पिछले 10 माह से महंगाई राहत (डीआर) के आदेश के इंतजार में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 20 अगस्त के केबिनेट बैठक के बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए )देने का घोषणा किया था जिसका आदेश भी 25 अगस्त को जारी हो चुका है, परंतु पेंशनरों के मामले में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक निर्णय आज तक नहीं लिया है और अब केंद्र ने जुलाई 25 से 3त्न प्रतिशत राहत के आदेश 6 अक्टूबर और जारी कर दिया हैं भाजपा शासित राजस्थान और बिहार सरकार ने भी पेंशनरों को एरियर सहित 58त्न प्रतिशत के आदेश जारी कर दिए हैं। परंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जानबूझकर आदेश जारी करने में विलंब किया जा रहा है जिसके कारण राज्य में पेंशनरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।


