रायपुर

रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना
08-Oct-2025 9:48 PM
रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। राम काज कीने बिनु, मोहि कहाँ विश्राम... के नारे के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को  रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और  जय श्रीराम के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।सांसद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने सभी यात्रियों के लिए मंगलकामना करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, सुख और अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करे। इस अवसर पर छ.ग. पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष  नीलू शर्मा,  विधायक  सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, प्रदेश  कार्यालय मंत्री अशोक बजाज समेत बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट