रायपुर

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 7 नवंबर तक आवेदन जमा हो सकेंगे
08-Oct-2025 9:46 PM
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 7 नवंबर तक आवेदन जमा हो सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 7 अक्टूबर को यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया  है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए 7 नवंबर, 25 रात 11.50 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं।

फीस जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 10 से 12 नवंबर, 25 के बीच आवेदन-पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये और एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 325 रुपये निर्धारित की गई है। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर विजिट करें।

परीक्षा में उम्मीदवारों से दो पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-1 में 100 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न और  पेपर-2 में उम्मीदवारों से संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर तीन घंटे के लिए आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया है।


अन्य पोस्ट