रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। मुजगहन थाना क्षेत्र में एक महिला से रील इंडिया कंपनी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने अपने परिचितों पर 49,500 रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक जागेश्वरी यादव, निवासी कमर्शियल भवन बोरिया, ने रिपोर्ट में बताया कि 3 सितंबर 2025 को गुरुचरण साहू, पूनिया प्रजापति, निर्मला और शिवानी ने उसे और उसकी सहेली को रील इंडिया कंपनी की सदस्यता दिलाने का लालच दिया।
आरोपियों ने कंपनी में निवेश करने पर मकान और प्रति माह 16,000 से 20,000 की इनकम देने का वादा किया था। भरोसा दिलाकर उन्होंने दोनों से 49,500 रुपए वसूले। महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई कमीशन नहीं मिला और न ही मकान का वादा पूरा हुआ। ठगी के शंका में महिला ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं 318-4, 3-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेनहेमरेज पीडि़त मरीज का मोबाइल चोरी कर फोन पे से 72,800 निकाले
रायपुर, 8 अक्टूबर। डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए आए एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद अज्ञात ने उस मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से 78 हजार रूपए ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर दी।
देवाराज बेहरा ने पुलिस को बताया कि वह नया रायपुर में चश्मे की दुकान में काम करता है। 27 जून 2025 को काम के दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद दुकान संचालिका संतोषी साहू और सहयोगियों ने उसे इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया।
29 जून को उसके भाई लोकनाथ बेहरा और हेमराज बेहरा उड़ीसा से रायपुर पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने उसका मोबाइल और पर्स दवा टेबल की दराज में रख दिया। शाम छह बजे जब संतोषी साहू ने मोबाइल मांगा तो वह नहीं मिला। इसके बाद में खाते की जांच करने पर पता चला कि 1 और 2 जुलाई 2025 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल से फोन पे ऐप के माध्यम से 72,800 रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया है। अस्पताल स्टॅाफ और अन्य लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


