रायपुर

आफ्लाक्सासिन 200एमजी के वितरण उपयोग पर रोक
08-Oct-2025 8:34 PM
आफ्लाक्सासिन  200एमजी के वितरण उपयोग पर रोक

दवा निगम ने अस्पतालों से वापस मंगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ दवा निगम ने एक और दवा की आपूर्ति, उपयोग पर रोक लगा दी है। निगम ने कल ही कफ सिरफ पर रोक लगा दी थी। निगम के स्टोर आफिसर ने सभी दवाओं को वापस मंगवा लिया है। इसमें खास बात यह है कि ये दवाएं रायपुर, बलौदा बाजार जिले के अस्पतालों से वापस मंगाईं जा रही हैं। पत्र के मुताबिक टैबलेट आफ्लाक्सासिन  200एमजी के वितरण उपयोग पर रोक लगा दी गई है। जून24 में उत्पादित टैबलेट की एक्सपायरी जून 26 निर्धारित है। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में नकली दवाएं धड़ल्ले से बिक रही हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाएं लचर हो गई हंै। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कांग्रेसकाल में कमीशन के लिए सीजीएमएससी से दवाई खरीदी जाती थी, कांग्रेस ने दवा खरीदने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया।


अन्य पोस्ट