रायपुर

चांद पर बादला का साया
08-Oct-2025 8:32 PM
चांद पर बादला का साया

रायपुर, 8 अक्टूबर। बुधवार को एक बार फिर राजधानी के बड़े इलाके में करीब पौन घंटे से तेज बारिश हुई।  भावना नगर शंकर नगर, मोवा दलदल सिवनी से लगे इलाके में गरज चमक के साथ जमकर पानी गिरा।  इससे सुबह दफ्तर जाने वालों को कुछ दिक्कत हुई। शेष शहर में  धूप छाई रही।  इधर  मौसम विभाग  ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान करवा चौथ के दिन चांद के दिदार में कुछ देर हो सकती है। वहीं आज तीन जिलों को छोडक़र बाकी 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, रायगढ़, बेमेतरा, महासमुंद, बलौदा बाजार, राजनांदगांव, बालोद और दंतेवाड़ा शामिल है। वहीं बलरामपुर, सूरजपुर और कोरिया में आज का मौसम सामान्य रहेगा।पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के गिने चुने ही जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं अक्टूबर के महीने में सामान्य से 157 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।


अन्य पोस्ट