रायपुर

सांसद महोदय चिकनी मंदिर चौक का अतिक्रमण हटवा दें
07-Oct-2025 9:08 PM
सांसद महोदय चिकनी मंदिर चौक का अतिक्रमण हटवा दें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। राजधानी का गोलबाजार अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहा है। मालवीय रोड से चिकनी मंदिर चौक तक का इलाका अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है, जिससे न केवल यातायात बाधित है बल्कि गोलबाजार के एक हज़ार से अधिक व्यापारियों के व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मालवीय रोड पर दो कारें निकल सकें इतनी चौड़ी सडक़ पर अब एक दोपहिया वाहन तक निकलना मुश्किल हो गया है। दुकान के सामने ठेले, कब्जे और अव्यवस्थित पार्किंग से ग्राहकों का बाजार तक पहुंचना बेहद कठिन हो गया है। यह स्थिति  त्योहारी सीजन में व्यापारियों के लिए गंभीर आर्थिक नुकसान का कारण बन रही है।

गोलबाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन और नगर निगम से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं।सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने सौ से अधिक आवेदन जमा किए थे, लेकिन उन आवेदनों को डस्टबिन में डाल दिया गया ।


अन्य पोस्ट