रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर। गुढिय़ारी पड़ाव और उससे लगे शिवानंद नगर और श्रीनगर के निवासी इन दिनों जाम और सडक़ें बंद करने की समस्या से जूझ रहे हैं। सभी एक तरह से हाउस अरेस्ट की स्थिति में दिन गुजार रहे हैं। ऐसा धीरेन्द्र शास्त्री के चार दिवसीय प्रवचन के आयोजन के लिए पूरे इलाके में की गई व्यवस्था की वजह से बताया गया है।
रहवासियों ने निगम आयुक्त, पुलिस और जिला कलेक्टर से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। इनके नाम लिखे एक बयान को सोशल मीडिया में भी साझा किया है। इसके मुताबिक इलाके के लोग दही हांडी मैदान में लगातार होने वाले आयोजनों के कारण परेशान हैं।विगत एक वर्ष से दही हांडी मैदान में नियमित रूप से बड़े आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में दूर-दूर से लोग आते हैं और अत्यधिक भीड़ के कारण प्रशासन ने होटल पैराडाइज से श्रीनगर व शिवानंद नगर जाने वाले मार्ग तथा हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया जाता है। शिवानंद नगर, श्रीनगर और गुढिय़ारी के लिए केवल एक ही संकरा मार्ग है। इस मार्ग के बंद होने से बुजुर्ग, स्कूल के बच्चे, बीमार व्यक्ति, रेलवे स्टेशन जाने वाले नागरिक और कार्यालय जाने वाले लोग गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस वजह से
बीमार व्यक्ति समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पा रहे हैं।स्कूल के बच्चे समय पर घर नहीं पहुँच पा रहे हैं।नौकरीपेशा लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुँच पा रहे और न ही समय पर घर लौट पा रहे हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग भी समय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं। ओला, उबर जैसे टैक्सी सर्विस और ऑटो वाले भी शिवानंद नगर और श्रीनगर के बुकिंग नहीं ले रहे।इस समस्या को देखते हुए ऐसे बड़े आयोजन, जो 2–10 दिन तक चलते हैं, उन्हें शहर के उपयुक्त स्थानों पर आयोजित किया जाए, ताकि निवासियों को इन समस्याओं से राहत मिल सके।
पूर्व में ऐसे बड़े आयोजन साइंस कॉलेज मैदान, नया रायपुर या श्याम टॉकीज़ के मैदान में आयोजित होते थे। अब ये सभी आयोजन और धार्मिक सत्संग/प्रवचन इसी दही हांडी मैदान में हो रहे हैं।


