रायपुर

पुरानी बस्ती, मोवा-दलदल सिवनी के बड़े इलाके में बिजली कटौती
07-Oct-2025 9:01 PM
पुरानी बस्ती, मोवा-दलदल सिवनी के बड़े इलाके में बिजली कटौती

बिजली दरों में वृद्धि के बाद, पावर कट जारी-जनता परेशान- आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बिजली की दरों में वृद्धि से जनता परेशान है। विपक्ष में रहते हुए बिजली दरों में वृद्धि का विरोध करने वाली सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों व जनता बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब दिल्ली की भांति राजधानी में भी पावर कट जारी हो गया है। आम आदमी पार्टी रायपुर दक्षिण के छाया विधायक विजय कुमार झा ने बताया है कि आज सुबह से रायपुर दक्षिण विधानसभा के पुरानी बस्ती क्षेत्र के अनेकों मोहल्लों और ग्रामीण के दलदल सिवनी, मोवा के बड़े इलाके में बिजली बंद होने से नागरिक परेशान है। बिजली की दर अधिक लेने के बाद भी सुविधा के नाम पर विद्युत मंडल कुछ नहीं कर रही है। आप की तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार हटने के बाद जिस तरह बिजली पावर कट हो रहा है वैसे ही छत्तीसगढ़ की राजधानी में पावर कट हो रहा है। कुल मिलाकर विद्युत मंडल के अध्यक्ष के त्यागपत्र के बाद नया अध्यक्ष की नियुक्ति न होने, मेंंटेनेंस, पावर वितरण में सामंजस्य न होने के कारण जनता परेशानी में है?। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य डॉ संदीप पाठक, सह प्रभारी श्री मुकेश अहलावत विधायक, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता एवं महासचिव सूरज उपाध्याय, संगठन प्रभारी उत्तम जायसवाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रभारी नंदन सिंह आदि ने पावर कट विद्युत कटौती का विरोध किया है।


अन्य पोस्ट