रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बीते दो दिनों के भीतर घरेलू विवाद, सडक़ झगड़े और लूट की के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें आंरग इलाके में पति-पत्नी के बीच झगड़े में पड़ोसी से झड़प, होटन संचालक पर जानलेवा हमला, लूट और निगम कर्मचारी के साथ गाली गलौज हो गई। पुलिस ने अलग-इलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
आरंग पुलिस के मुताबिक गीता रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे अपने पति के साथ घर में नींबू काटने की बात पर विवाद हो रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे प्रमोद रात्रे और हरमोहन रात्रे ने बहस में दखल देते हुए गाली-गलौज की और हाथ-मुक्का से मारपीट की। मामले में आरंग पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर उरला थाना क्षेत्र में जनक यादव के साथ तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने हमला कर लूट की वारदात की।
घटना 5 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है। जब जनक अपने होटल को बंद कर रहा था। उसी समय बाइक सवार तीन युवक वहां आ गए और युवकों ने पहले सिगरेट मांगी, फिर बीरगांव के सूरज नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर रहे थे। जिसे नहीं जानता कहने पर तीनों ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर एक युवक ने अपने पास रखे धारदारचीज से जनक पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे कंधे पर चोट आई। आरोपियों ने जनक के पास से मोबाइल फोन, 3000 नकद, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए।
घायल को एनकेडी अस्पताल बीरगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर एक अन्य मामले में प्रसंग तिवारी पर विक्रम औ टिंगू ने हमला कर दिया। उरला निवासी प्रसंग तिवारी ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात 9:30 बजे वह शराब भट्टी के पास गया था। जहां पर विक्रम और टिंगु गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।
मारपीट में तिवारी के सिर, नाक और बांये हाथ में चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे शैलेन्द्र पटेल को भी हमलावरों ने मारा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इधर सिविल लाइन इलाके में नगर निगम रायपुर के सुपरवाइजर प्रदीप देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर की रात 10:15 बजे उनके मित्र विशाल निषाद के फोन पर सूचना मिलने के बाद वे लालमनी इंडियन गैस टंकी के पास पहुंचे, जहां कुछ युवक विवाद कर रहे थे।
मामले में संजय अडवानी, अभिषेक अडवानी और उत्तम साहू ने गाली-गलौज कर प्रदीप देवांगन के साथ हाथ-मुक्का और लात से मारपीट की। उत्तम साहू ने पीछे से पकड़ रखा था।
मारपीट में देवांगन के पीठ और गालों पर चोटें आईं। घटना को विशाल निषाद और गौतम निर्मलकर ने देखा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व धमकी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।


