रायपुर

मई में उत्पादित, अप्रैल में एक्सपायर कफ सिरफ की खरीदी बिक्री पर रोक..!
06-Oct-2025 8:07 PM
मई में उत्पादित, अप्रैल में एक्सपायर कफ सिरफ की खरीदी बिक्री पर रोक..!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक बिलासपुर का यह पत्र कामकाज के तरीके को उजागर करने के लिए काफी होगा। उप संचालक ने मई में उत्पादित और अप्रैल में एक्सपायर दवा वह भी कब सिरफ की खरीदी बिक्री रोक कर स्टाक की जानकारी मांगी है।

उप संचालक कार्यालय में सहायक संचालक ने बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जीपीएम जिले के दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष, सचिव को यह पत्र भेजा है। 6 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा गया है कि Coldrif  syrup बैच नंबर एसआर130 निर्माण तिथि मई 25 और अवसान तिथि अप्रैल 25 निर्माता श्रेषन फार्मास्यूटिकल जिला कांचीपुरम तमिलनाडु की जांच उपरांत अमानक घोषित  किया गया है।

पत्र के मुताबिक औषधि Coldrif Syrup (Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride, Chlorphineramine Malaete) बैच नंबर एसआर-13, निर्माण तिथि एसआर 2025, अवसान तिथि: मई 2025, निर्माता सेसन फार्मास्यूटिकल, जिला कांचीपुरम, तमिलनाड को जाँच उपरान्त अमानक घोषित किया गया है।

अतएव Coldrif Syrup (Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride, Chlorphineramine Malacte) वैच नंबर एसआर-13, निर्माण तिथि मई 2025, अवसान तिथि: अप्रैल 2025, निर्माता सेसन फार्मास्यूटिकल, जिला कांचीपुरम, तमिलनाड के अमानक बैच का क्रय- विक्रय रोका जाए एवं Coldrif Syrup के भंडारित स्टॉक की जानकारी तत्काल प्रदाय किया जाए । 

यहां बता दें कि मप्र के छिंदवाड़ा में इसी सिरप के सेवन से एक दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद सरकार ने इस सिरप के उपयोग पर रोक लगा दी है।


अन्य पोस्ट