रायपुर

केंद्रीय कर्मियों के लिए 2000 मेडिकल टेस्ट और इलाज की दरें संशोधित
06-Oct-2025 8:05 PM
केंद्रीय कर्मियों के लिए 2000 मेडिकल टेस्ट और इलाज की दरें संशोधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने करीब 2000 मेडिकल टेस्ट और इलाज के पैकेज दरों को संशोधित किया है। सीजीएचएस के ये बदलाव 13 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे?। बता दें पिछले डेढ़ दशक में यह सबसे बड़ा संशोधन हुआ है पुरानी दरों के चलते न केवल केंद्रीय कर्मियों को बल्कि अस्पतालों को भी बहुत सी दिखते हो रही थी।

सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाएगी कार्डधारकों का पूरे भरोसे के साथ एमपैनल्ड अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं रेट रिवाइज होने से अस्पतालों को अपने पैकेज दरें आकर्षक लगेंगे जिससे अस्पताल ष्टत्र॥स् कार्डधारकों को कैशलेस इलाज देने से ना नुकुर नहीं कर पाएंगे जिससे कैशलेस इलाज आसान हो जाएगा। समय-समय पर इसमें संशोधन देखने को मिले हैं जैसे कि अप्रैल 2023 में आईसीयू, रूम रेट, और कंसल्टेशन फी की दरों में आंशिक रूप से संशोधन किया गया वहीं 2024 में न्यूरो इंप्लांट और कुछ सर्जिकल प्रक्रियाओं की दरों को भी संशोधित किया गया था ।


अन्य पोस्ट