रायपुर

80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर इसी माह से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे
06-Oct-2025 7:59 PM
80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर इसी माह से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने खातेदारों को जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है वे सभी अक्टूबर माह से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है और 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों से आग्रह किया है कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु माह नवंबर का इंतजार न करें और इसी माह अक्टूबर में अपना जीवन प्रमाणपत्र मोबाइल के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर स्टेटबैंक शाखा के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

 

प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याएं उज्जैन में गूंजीं

रायपुर, 6 अक्टूबर। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारीमहासंघ के अखिल भारतीय कार्य समिति की 2 दिवसीय बैठक उज्जैन में आयोजित की गई।। इस बैठक में प्रथम दिन राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री ए के चेलक ने  छत्तीसगढ़ राज्य का वृत प्रस्तुत करते हुए प्रदेश में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला।


अन्य पोस्ट