रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित है। रविवार को स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर मंडल के अंतर्गत सभी छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर एक सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया । कार्यशालाओं, शेडों और डिपो सहित मंडल अधिकारियों के लिए ट्रेन वार निरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
सभी ओबीएचएस ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम ने स्टेशन पर चिन्हित विशेष ट्रेन का गहन निरीक्षण किया। यात्रियों से फीडबैक प्राप्त किया। इस अभियान के दौरान सभी छोटे एवं मध्यम स्टेशनों के परिसरों, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई कराई गई 7 स्टेशन परिसरों में कचरे के पृथक्करण हेतु गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए तथा सभी को उनके उचित उपयोग की जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, शौचालयों, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यत: ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की विशेष साफ-सफाई तथा कचरों का निष्पादन किया गया।


