रायपुर

चाकू लहराकर धमका रहे दो और एक शराब कोचिया पकड़ाया
06-Oct-2025 7:54 PM
चाकू लहराकर धमका रहे दो और एक शराब कोचिया पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। उरला इलाके में सार्वजनिक जगह पर चाकू की नोक पर लोगों को धमकाने और अवैध शराब बेचने वाले का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट 25, 27 और आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चाकू और 31 पौवा शराब जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इलाके में अलग-अलग जगहों पर अज्ञात लडक़े हथियार लहराकर लोगों को भयभीत किया जा रहा है। वहीं ऐ अन्य शिकायत पर  एक व्यक्ति के द्वारा अवैध बिक्री करने की सूचना पर टीम ने अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही की, जिसमें पुलिस ने सनातन लहरे उर्फ बाऊ  उम्र 25 वर्ष पता आकाश डाल मिल के पास पठारीडीह रोड अछोली , राहुल सिंह राजपूत 26 वर्ष आईडीबीआई बैंक के पास न्यू प्रगति नगर अछोली को पकड़ा दोनों के कब्जे से चाकू जब्त किया गया। उसी प्रकार आरोपी संतोष बांधे उम्र 53 वर्ष शुकवारी बाजार बिरगांव निवासी को शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से  31 पौवा शराब जप्त कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट