रायपुर
लाश बाहर निकालते गोताखोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। रविवार को नई राजधानी के तालाब में एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई । बालक दोस्तों के साथ नहाने गया था। मृतक की पहचान टिकेश्वर ध्रुव उम्र 17 के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे तलाश कर बॉडी को निकाला। बालक मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था। राखी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया गया है कि टिकेश्वर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पास के तालाब गया था। कुछ देर तक सभी बच्चे उथले पानी में खेलते रहे, लेकिन अचानक टिकेश्वर का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में डूब गया। घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ के जवानों ने लगभग दो घंटे तक तालाब में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि नहाने के दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके कारण वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।


