रायपुर
ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम गंवाने के बाद भरपाई के लिए बनाई कहानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। शनिवार तडक़े सदर बाजार में 1.29 करोड़ की चांदी के जेवर लूट की घटना झूठी निकली। अलीगढ़ के कारोबारी राहुल गोयल ने दिन भर की धमाचौकड़ी और पुलिस जांच के बाद आधी लूट झूठी होना कबूल किया। आनलाइन सट्टे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कहानी गढ़ी।मोबाइल और सीसीटीवी के दौर में कहानी बनाकर लूट साबित नहीं कर पाया
राहुल गोयल, जो रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नामक कंपनी चलाता है, आगरा की एक कंपनी से चांदी का जेवर लेकर उसे रायपुर में बेचता था और प्रति किलो 500 रुपए कमीशन लेता था। दिवाली के लिए उसने 200 किलो चांदी लायी थी, जिसमें से 100 किलो वापस भेज दिया था।और 14 किलो बिक्री हो चुकी थी। बाकी 86 किलो का ऑर्डर पेडिंग था। जुए-सट्टे में भारी नुकसान होने के बाद राहुल ने सोचा कि अगर लूट की झूठी कहानी बनाई जाए तो कंपनी को पैसे देने से बचा जा सकता है। उसने पुलिस को बताया कि, रात करीब 3 बजे दो नकाबपोश लोग उसके घर आए, उसके साथ मारपीट की और 86 किलो चांदी लूट ले गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना पूरी तरह झूठी थी और चांदी सुरक्षित थी। आरोपी का यह दांव उल्टा पड़ गया और अब वह झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में फंस गया है। उसने रात दो बजे लूट को झूठ कबूल किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।


