रायपुर

बजट से कम पूंजीगत व्यय पर सीएम की समीक्षा, खर्च बढ़ाने के निर्देश
01-Oct-2025 6:41 PM
बजट से कम पूंजीगत व्यय पर सीएम की समीक्षा, खर्च बढ़ाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए मुख्य सचिव विकास शील के साथ बुधवार को मंत्रालय में सभी सचिवों की बैठक ली। इसमें चालू बजट के पूंजीगत व्यय की समीक्षा की। बताया गया कि पहली छमाही में सरकार के विभागों ने पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम पुंजीगत व्यय किया है। जबकि इस वर्ष 18 प्रतिशत से अधिक बजट पूंजीगत व्यय में खर्च करना है।

इस बैठक के लिए  सीएम साय ने सभी निर्माण विभागों से  वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय एवं चतुर्थ तिमाही की कार्य योजना, जिसमें विभाग द्वारा कितना व्यय किया जाना संभावित है, की भी समीक्षा की। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के बजट में शामिल कार्यों की संख्या, राशि एवं इसके विरूद्ध अभी तक जारी की गई प्रशासकीय स्वीकृति (राशि एवं कार्यों की संख्या) तथा अद्यतन व्यय।

इस वर्ष स्वीकृत कार्यों में से कितने कार्यों की निविदाएं जारी की गई है एवं कितने कार्य आदेश जारी किये गये है, की संख्या एवं राशि की जानकारी 30 सितंबर तक मांगी है। इसके अतिरिक्त  मुख्यमंत्री साय इस वर्ष के पहले दिन यानि 01 जनवरी को सचिवों के साथ हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की।


अन्य पोस्ट